Uttarkashi,, बीते देर रात (1 : 40) पर एक बार फिर भूकम्प के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती। रिएक्टर स्केल पर 2.5 आंकी गई भूकम्प की तीव्रता।5 किमी थी गहराई। भूकम्प का केंद्र बाडाहाट रेंज मान्डो जसपुर के जंगलों में था। किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं।