नौगांव uttarkashi,, मानसून सीजन खत्म होते ही चारों धामों में श्रद्धालु हर रोज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिससे व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक फिर लॉट आई है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ के लिए पहुंच रहे है। सरकार द्वारा भी धामों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। आज हम आपको रूबरू करवाते हैं। सनातन धर्म के प्रचार/प्रसार करने अखंड भारत के बैनर तले भारत भ्रमण (अनंत यात्रा) पर साईकिल से निकले मुजफ्फर नगर के दो भाइयों (पारस व राजन चौधरी) से। दोनों भाइयों के अनुसार अनंत यात्रा के दौरान चार धाम (उत्तराखंड), चार धाम (भारत), पंच केदार, सप्त बद्री, पंच प्रयाग, 12 ज्योतिर्लिंग, पंचभूत लिंगम की यात्रा पर साईकिल से ही पूरी की जाएगी। सुने क्या कहना है इनका…